श्याम बाबा की जय❤
ईश्वर को कभी देखा तो नहीं, पर मन की आँखों से देखने का प्रयास तो अवश्य कर सकते हैं। इस संसार में न जाने कितनी प्रतिमाएं हैं श्री श्याम जी की जिनका सौंदर्य अप्रतिम है और जिसकी व्याख्या कर पाना असंभव है। तो सोचिए जिनकी प्रतिमाएं इतनी सुंदर हैं वो वास्तविकता में कितने सुंदर होंगे।
तो आईऐ आज इस भजन द्वारा हमारे श्री श्याम जी को दर्शन देने के लिए पुकारें। श्याम बाबा जो सबके तारणहारा हैं उनके रूप की कल्पना करते हुए उनका गुणगान करें।
श्याम बाबा सबकी मनोकामनाएं पूर्ण करें।🙏

अमावश का श्रींगारअमावश का श्रींगार ..करलें सभी दीदार
मिलता रहे दीदार श्याम, तेरा मिलता रहे ..
मिलता रहे तेरा प्यार,श्याम मुझे मिलता रहे
मिलता रहे,मिलता रहे …..
याद करूँ मैं जब भी तुमको,आना देना दर्शन मुझको
आये जो भी दर पर तेरे,दर्शन देना बाबा सबको …..
रहे सुखी संसार,प्यार तेरा मिलता रहे ……………
मिलता रहे,मिलता रहे …
मिलता रहे दीदार श्याम, तेरा मिलता रहे ..
मिलता रहे तेरा प्यार,श्याम मुझे मिलता रहे
मिलता रहे,मिलता रहे …..
दर पर तेरे वो ही आते,जिनको बाबा आप बुलाते ..
किस्मत वाले वो तो होते,भर झोली दर से जो जाते
करना नहीं इनकार,प्यार तेरा मिलता रहे …….
मिलता रहे,मिलता रहे ….
मिलता रहे दीदार श्याम, तेरा मिलता रहे ..
मिलता रहे तेरा प्यार,श्याम मुझे मिलता रहे
मिलता रहे,मिलता रहे …..
”टीकम’तो दरबारी तेरा,चौखट पे तेरे रहे बसेरा …
फरमाओगे जो भी मुझको,झुका रहेगा सर यह मेरा
बोलूंगा जयकार,प्यार तेरा मिलता रहे …………
मिलता रहे,मिलता रहे
मिलता रहे दीदार श्याम, तेरा मिलता रहे ..
मिलता रहे तेरा प्यार,श्याम मुझे मिलता रहे
मिलता रहे,मिलता रहे …..
जय हो श्री श्याम सरकार की
जय हो लखदातार की