श्याम बाबा की जय❤
बाबा से ये 6 मिनट की अरदास आज गलती से भी अधूरी मत छोड़ना है इसे आज एकादशी के दिन एक बार पूरा जरूर सुने बाबा अब और नहीं जिया जाएगा आपके बिना जल्दी से सब ठीक कर दो और दर्शन दो बाबा
बड़े लोग हैं साहब लाइक मार के निकल लेते हैं जय श्री श्याम कहने में शर्म आती है कमेंट बॉक्स मे जरूर लिखे जय श्री श्याम… बाबा आपकी सभी मनोकामना पूरी करे
काम बनाने वाले की जय⛳’
#Maya_Goswami Khatu_Shyam_Bhajan
Lyrics
मेरे दुःख के दिनों में वो बड़े काम आते है
जब कोई नहीं आता मेरे श्याम आते है
मेरे नैया चलती है, पतवार नहीं होती
किसी और को अब मुझको दरकार नहीं होती ॥
मै डरती नहीं रस्ते सुनसान आतें है
मेरे दुःख के दिनों में वो बड़े काम आते है ॥
कोई याद करे उनको दुःख हल्का हो जाए ।
कोई भक्ति करे उनकी, वो उनका हो जाए ॥
ये बिन बोले सब कुछ पहचान जाते है ।
मेरे दुःख के दिनों में वो बड़े काम आते है ॥
ये इतने बड़े होकर, दीनो से प्यार करे
बनवारी छोटे बड़े सबको स्वीकार करें
सब भक्तो का कहना ये मान जाते है ।
मेरे दुःख के दिनों में बड़े काम आते है ॥