कितना प्यार करते हैं
श्याम तुमसे कहना नहीं आता
बस इतना जानते हैं
बाबा तुम्हारे बिना रहना नहीं आता…
हारे का सहारा बाबा श्याम हमारा
जय श्री श्याम जी

मौहब्बत करो “श्याम” से,
फरेब की जरूरत नही पड़ेगी!
माफ करेगा लाखो गुनाह
कहने की जरूरत नही पड़ेगी ….
चार दिन गायब हो कर देख लो आपका नाम
तक भूल जायेंगे, हम सभी ऐसा सोचते है कि हमारा
बहुत महत्व है, लेकिन हकीकत तो ये है कि आपके
होने या ना होने से किसी को कुछ फर्क नही पड़ता
मुश्कराते रहिये हसते रहिये ख़ुश रहिये
जय श्री श्याम

जय श्री राधे कृष्णा
महसूस करके देख बांवरे ..
साँवरा तो हर पल तेरे साथ है
दिखता नही है तुझे फिर भी
तेरे सिर पे उसका हाथ हैं ।।
बिन मांगे भरता झोली मेरा बाबा
श्याम साँवरे की यही तो खास बात हैं।।
‼️喝‼️।।जय श्री श्याम।।‼️喝‼️

तेरे दरबार में आकर, ख़ुशी से फूल जाता हूँ।*
गम चाहे कैसा भी हो, मै आकर भूल जाता हूँ।।
बताने जो बात आऊ, वही मै भूल जाता हूँ।
*ख़ुशी इतनी मिलती है कि, मांगना भूल जाता हूँ।।
।। जय श्री श्याम ।।


भक्ति और भरोसा श्याम जी पर इतना करो की*
संकट हम पर हो और चिंता बाबा श्याम को हो*
प्रहलाद जैसा विश्वास हो
भीलनी जैसी आस हो
द्रोपदी जैसी पुकार हो
मीरा जैसा इंतजार हो
तो श्याम बाबा को आना ही पड़ता है
