Khatu Shyam Aarti Lyrics in Hindi खाटू श्याम आरती

खाटू श्याम की आरती सच्चे मन से जो भी भक्त सुबह शाम गाते हैं उस पर खाटू श्याम बाबा की कृपा हो जाती है। Khatu Shyam Baba के भक्त कभी जीवन की चुनौतियों से हारते नहीं है और इनका सब बिगड़े काम बन जाते हैं। जो खाटू श्याम जी की करेंगे ये आरती, पूरी हो जाएंगी मनोकामना सारी | खाटू श्याम बाबा का नाम लेकर बोलिए हारे का सहारा खाटू श्याम हमारा और Khatu Shyam Baba Aarti कीजिए Jai Shree खाटू श्याम

ॐ जय श्री श्याम हरे,
बाबा जय श्री श्याम हरे ।
खाटू धाम विराजत,
अनुपम रूप धरे॥
ॐ जय श्री श्याम हरे,
बाबा जय श्री श्याम हरे ।

रतन जड़ित सिंहासन,
सिर पर चंवर ढुरे ।
तन केसरिया बागो,
कुण्डल श्रवण पड़े ॥
ॐ जय श्री श्याम हरे,
बाबा जय श्री श्याम हरे ।

श्याम बाबा की आरती और स्तुति

गल पुष्पों की माला,
सिर पार मुकुट धरे ।
खेवत धूप अग्नि पर,
दीपक ज्योति जले ॥
ॐ जय श्री श्याम हरे,
बाबा जय श्री श्याम हरे ।

मोदक खीर चूरमा,
सुवरण थाल भरे ।
सेवक भोग लगावत,
सेवा नित्य करे ॥
ॐ जय श्री श्याम हरे,
बाबा जय श्री श्याम हरे ।

Must Read :-

Do you know Khatu Shyam Baba Original Name क्या आप जानते है खाटू श्याम बाबा का असली नाम क्या है

झांझ कटोरा और घडियावल,
शंख मृदंग घुरे ।
भक्त आरती गावे,
जय-जयकार करे ॥
ॐ जय श्री श्याम हरे,
बाबा जय श्री श्याम हरे ।

जो ध्यावे फल पावे,
सब दुःख से उबरे ।
सेवक जन निज मुख से,
श्री श्याम-श्याम उचरे ॥
ॐ जय श्री श्याम हरे,
बाबा जय श्री श्याम हरे ।

Shri Khatu Shyam Ji Ki Aarti ॐ जय श्री श्याम हरे, बाबा जय श्री श्याम हरे। खाटू धाम विराजत

श्री श्याम बिहारी जी की आरती,
जो कोई नर गावे ।
कहत भक्त-जन,
मनवांछित फल पावे ॥
ॐ जय श्री श्याम हरे,
बाबा जय श्री श्याम हरे ।

जय श्री श्याम हरे,
बाबा जी श्री श्याम हरे ।
निज भक्तों के तुमने,
पूरण काज करे ॥
ॐ जय श्री श्याम हरे,
बाबा जय श्री श्याम हरे ।

ॐ जय श्री श्याम हरे,
बाबा जय श्री श्याम हरे।
खाटू धाम विराजत,
अनुपम रूप धरे॥
ॐ जय श्री श्याम हरे,
बाबा जय श्री श्याम हरे 

Leave a Reply